क्या आप 35 हजार रुपए में एक बेस्ट लैपटॉप खरीदना चाहते है? अगर हाँ, तो यह लैपटॉप आपके लिए है। आज के Asus VivoBook 14 X412FA-EK373T Review in Hindi पोस्ट में हम इसी लैपटॉप का रिव्यु करेंगे और जानेंगे आपको यह लैपटॉप क्यू खरीदना चाहिए।
Asus VivoBook 14 X412FA-EK373T Review
इस लैपटॉप का उपयोग मैं करीब 7 महीनो से कर रहा हु। इसमें मुझे कुछ खूबियाँ और कुछ खामियाँ दिखी जिसे मैं आपके साथ Share कर रहा हु।
Performance
इस लैपटॉप में Intel Core i3 8th Gen प्रोसेसर मिलता है। यह प्रोसेसर latest नहीं है पर ज्यादा पुराना भी नहीं है। इस प्रोसेसर का cache memory 4 MB है और यह ड्यूल कोर प्रोसेसर है।
इसमें 4 GB का DDR 4 रैम और 512 GB का NVMe PCIe 3.0 SSD स्टोरेज मिलता है। स्पेसिफिकेशन देखकर परफॉरमेंस का अंदाजा लग गया होगा।
इस लैपटॉप ने मुझे परफॉरमेंस के मामले में निराश नहीं किया है। इसमें मैं नॉर्मल सॉफ्टवेयर (VLC, Chrome, MS Office इत्यादि) के आलावा 6 सॉफ्टवेयर और 12 Chrome Extensions का उपयोग करता हु पर अभी तक मुझे lag की समस्या देखने को नहीं मिला इसका कारन maintenance भी हो सकता है।
हाँ रैम फुल होने की समस्या मुझे कभी कभार दिखी लेकिन रैम तब फुल होती थी जब मैं 4 से 5 सॉफ्टवेयर और साथ में Chrome Extensions का उपयोग करता था। Chrome Extensions रैम का बहोत ज्यादा स्पेस लेती है।
Display
इसका डिस्प्ले 35.56 cm (14 inch) का है और इसका Screen Resolution 1920 x 1080 Pixel का है। इस लैपटॉप का डिस्प्ले हमें निराश करती है इसमें कलर शिफ्टिंग की समस्या देखने को मिलती है।
Design and Dimensions
यह लैपटॉप देखने में काफी अट्रेक्टिव लगता है और यह छोटा और हल्का है जिससे इसे लेकर ट्रेवल करने में परेशानी नहीं होती। यह उतना भी ज्यादा हल्का नहीं है जितना इसके साइज के अनुसार होना चाहिए।
इसका Dimension 322 x 212 x 19.9 mm है और इसका वजन 1.50 kg है।
Battery
इसमें 37 WHr Lithium Polymer 2 cell Battery मिलता है। जब मैंने इस लैपटॉप को खरीदा था उस समय बैटरी बैकअप पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया लेकिन अभी इसका बैटरी 3 घंटे का बैकअप देती है।
Conclusion
अगर आपका बजट 35 हजार रुपए है तो आप इस लैपटॉप के साथ जा सकते है या अभी 35 हजार में इससे बेहतर कुछ और लैपटॉप है जिनके साथ आप जा सकते है। आपको ऊपर में 35000 में सबसे बेस्ट लैपटॉप लिखा हुआ दिखेगा उसपर क्लिक कर देख सकते है 35000 में और कौन से लैपटॉप है जो आपके लिए अच्छे है।